*विकास की नई दिशा दी सीएमओ भूपेश सिंह ने*

भटगांव । जिले के कलेक्टर डॉक्टर संजय कन्नौजे के निर्देश एवं एसडीएम वर्षा बंसल के मार्गदर्शन में नपं भटगांव के नपा अधिकारी भूपेश सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर नगर को विकास की नई दिशा दी है। जहां पिछले 9 महीनों में नगर के विकास में महत्वपूर्ण प्रगति की है। उन्होंने छग का पहला अटल परिसर व एक आधुनिक स्टेडियम बनवाए, साथ ही भटगांव को टैंकर मुक्त बनाने में सफलता प्राप्त की । स्वच्छता और पेयजल प्रबंधन में उनकी पहल से नगरवासियों का जीवन बेहतर हुआ है । भूपेश सिंह की जनसंपर्क की कार्य शैली व नागरिकों की समस्याओं को समझने का तरीका विकास की कुंजी बना है। वे भटगांव को शैक्षणिक केंद्र बनाने का सपना देखते हैं। यह उपलब्धियां कलेक्टर के निर्देशन और जिला प्रशासन की टीम के सहयोग से संभव हुई हैं ।
सीएमओ सिंह ने 9 माह के कार्यकाल में भटगांव को एक आदर्श नगरीय निकाय बनाने के लिए उल्लेखनीय पहल की हैं । छग का पहला अटल परिसर व एक गौरव शाली स्टेडियम का निर्माण, उनकी प्रशासनिक दूरदर्शिता को दर्शाता है। यह कार्य न केवल अवसंरचना विकास की मिसाल है, बल्कि नगर की सामाजिक पहचान को नई ऊंचाई देता है , स्वच्छता के क्षेत्र में उन्होंने व्यक्तिगत पहल करते हुए आम नागरिकों को कचरा न फैलाने की अपिल की है, जिससे अब नपं भटगांव के नागरिक स्वच्छता में भी नपं के सहयोगी बन चुके हैं।


