*सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है – बिनोद*

सारंगढ़ । जिला पंचायत सदस्य बिनोद भारद्वाज ने प्रेस को बताया कि – वर्तमान भाजपा सरकार ने चुनाव के समय घोषणा किया था कि – रवि फसल को भी सोसाइटी में समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी , लेकिन सरकार बनने के बाद अपने वादे से पीछे हटकर किसानों के साथ धोखा कर रही है। आज किसान अपनी फसल को कोच्चियों के पास व मंडी में औने पौने दाम पर बेचने को मजबूत हो रहे हैं । सरकार अपने वादे के मुताबिक धन को समिति के माध्यम से धान खरीदी कर 3100 प्रति क्विंपल के हिसाब से भुगतान करें , क्योंकि – वर्तमान में रवि फसल के धान को किसान 15 – 16 सौ रुपए क्विंटल में बेच रही है , जिससे उनको जबर्दस्त घाटा सहन करना पड़ रहा है । सरकार खरीब फसल को लेकर भी पूरी तरह लापरवाह दिखाई दे रही है । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में बरसाती फसल उत्पादन करने से पूर्व किसान खाद और बीज दुकानों से या सरकारी सोसाइटियों से ले रही है , जो घटिया किस्म की है और इधर जिला के कृषि विभाग के निरीक्षक खामोश बैठे हुए हैं ।


