*महिला जागरूकता कार्यक्रम: आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल, कपिस्दा ‘अ’ में महिलाओं ने लिया स्वरोजगार का संकल्प*

ग्राम पंचायत कपिस्दा ‘अ’ में महिला जागरूकता कार्यक्रम, सरपंच के कुशल मार्गदर्शन में हुआ आयोजन
कोसीर। आराधना फाउंडेशन द्वारा संचालित महिला जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत कपिस्दा ‘अ’ में एक प्रभावशाली आयोजन किया गया। सरपंच पदुमलाल साहू के कुशल नेतृत्व में पंचायत भवन में महिलाओं को एकत्र कर उन्हें आत्मनिर्भरता एवं समाजिक जागरूकता के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और समाज एवं परिवार की उन्नति में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया। महिलाओं ने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की और कुटीर उद्योग को अपनाने का निर्णय लिया।
आराधना फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को गृह उद्योग एवं कुटीर उद्योग के क्षेत्र में न केवल जागरूक किया जाता है, बल्कि उन्हें नि:शुल्क प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है, जिससे वे आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकें।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों एवं सरपंच से अपील की गई कि वे अधिक से अधिक महिलाओं को इस अभियान से जोड़ें और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करें। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत उच्चभीट्ठी और चाटीपाली में भी सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।


