*चंद्रा समाज 78 वाँ महासभा में युवा समिति द्वारा रक्तदान*

सारंगढ़ । जिले में प्रथम बार चंद्रा समाज द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य रूप से रक्त वीरों को हेलमेट और महिला वर्ग के लिए टिफिन एवं महासभा मंच से सभी रक्तवीरो को मोमेंटो से सम्मानित किया गया । समाज के प्रथम रक्तदान शिविर में पहली बार में कुल 80 यूनिट रक्तदान महादान किया गया है । जिसमें सामाजिक युवा वर्ग साथियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और और अन्य समाज के युवा साथियों का भी इसमें योगदान रहा । एक से बढ़ कर एक सभी ने मानवता का परिचय देते हुए रक्तदान महादान कर जीवनदान किया । जिसके लिए चंद्रा युवा समिति आप सभी का आभार व्यक्त करती हैं। जिस में विशेष योगदान हमारे युवा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ चंद्रा, उपाध्यक्ष रामेश्वर चंद्रा , जिला अध्यक्ष आशीष चंद्रा, ब्लॉक अध्यक्ष सारंगढ़ भुनेश्वर चंद्रा, एवं समस्त चंद्रा युवा समिति के साथियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
फोटो अटैच


