25 फीट गहरे कुएं में गिरे नंदी को गौ सेवक सतीश की टीम ने बचाया

सारंगढ़। ग्राम सरियादरहा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विशाल नंदी 25 फीट गहरे कुएं में गिर गया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने त्वरित बचाव कार्य शुरू कियें लेकिन नंदी महाराज के भारी वजन के कारण स्थानीय स्तर पर बिना उचित संसाधन के उन्हें बाहर निकालना संभव नहीं हो पाया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामवासी रामकुमार थुरिया ने सेवाभारती गौसेवा संगठन के प्रमुख सतीश यादव को इसकी जानकारी दी। सतीश यादव ने बिना विलंब किए अपनी गौ सेवा टीम के साथ रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंचे । करीब दो घंटे के अथक प्रयासों, मशीनों व ग्रामीणों की मदद से नंदी महाराज को सुरक्षित कुएं से बाहरनिकाले । इस सफल बचाव कार्य में सारंगढ़ गौ सेवा समिति एवं ग्रामवासियों का सराहनीय सहयोग रहा । बचाव के बाद सतीश यादव ने अपील करते हुए कहा कि – गांवों में खुले कुएं जानवरों , आमनागरिकों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। कृपया ऐसे कुओं को ढंककर रखें या उनके चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाएं, ताकि – भविष्य में इस तरह की घटना से बचा जा सके। इस साहसिक प्रयास के लिए गौ सेवा समिति , ग्राम वासियों की व्यापक प्रशंसा की जा रही है।


