*अहमदाबाद विमान हादसे पर दीपक ने किया शोक व्यक्त*

सारंगढ़ । गुरुवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास हुए विनाशकारी विमान हादसे पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री दीपक केजरीवाल ने गहरी संवेदना अभिव्यक्त की है और इसे एक त्रासदी करार दिया ।उन्होंने कहा कि – ऐसे झकझोर देने वाली घटनाएं कहीं ना हो । यह एक त्रासदी है , उन्होंने इस दुखद घटना के कारणों पर सरकार से निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच की मांग किये । यह दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है , यह हादसा पूरे देश के लिए गहरी पीड़ा लेकर आया है । धरती स्तब्ध थी और इस हादसा के चलते आकाश शून्य हो गया था । उन्होंने इस दुर्घटना में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत सभी मृत यात्रियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की ।उन्होंने दिवंगत आत्माओं के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवारों को संबल प्रदान करने की कामना किये, आगे केजरीवाल ने कहा कि – यह एक हृदय विदारक दुर्घटना है । मेरी संवेदना उन परिवारों के साथ है जिन्होंने इस हादसे में अपनी प्रियजनों को खोया है । सरकार को इस घटना के पीछे के कारणों की निष्पक्ष और गहन जांच करनी चाहिए ताकि- भविष्य में ऐसी त्रासदियों को टाला जा सके ।


