BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुर

*PDS को कुछ भ्रष्ट लालची लोगों ने काला बाजार में तब्दील कर दिया*



सारंगढ़ । ऐसा ही एक गंभीर मामला सरसींवा – भटगांव रोड के भिनोदा गांव में सामने आया, जहां PDS का चावल चोरी कर खुले बाजार में व्यापारीयों को बेचने के प्रयास को ग्रामीणों ने विफल कर दिया । PDS चावल ले कर जा रहा ट्रक CG 22 C 0753 जिसे वेयरहाउस से सोसायटी में डिलीवरी देना था जो सुनसान स्थान पर खड़ा पाया गया । खम्हरिया के कुख्यात जारहा सेट नामक दुकानदार का पिक अप वाहन मौके पर मौजूद था । जिसमें ट्रक से बोरी – बोरी चावल लादा जा रहा था । यह घटना संयोग वश तब उजागर हुई जब स्थानीय ग्रामीण जयप्रकाश बंजारे ने गाड़ी की गतिविधियों को संदेहास्पद मानकर वीडियो बनाना शुरू किया। वीडियो बनता देख जारहा सेट के पिकअप चालक ने भागने की कोशिश की और गाड़ी लेकर फरार हो गया । वहीं ट्रक चालक और उसका सहयोगी मौके पर ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिए गए । पूछ ताछ में ट्रक चालक ने सिर्फ दो बोरी चावल बेचने की बात स्वीकारी, पर ग्रामीणों ने इसे एक बड़ा झूठ करार दिया । क्योंकि पिकअप जैसे वाहन का प्रयोग महज दो बोरी के लिए नहीं किया जाता। स्थानीय लोगों का कहना है कि – यह एक संगठित रैकेट है, जो वर्षों से गरीबों के राशन को बाजार में ऊंची कीमत पर बेचने का काम करता आ रहा है। जारहा सेट पर पहले भी ऐसे आरोप लगते रहे हैं, लेकिन प्रभावशाली पहुंच और मिलीभगत के चलते कार्रवाई से बचता रहा है । यह सिर्फ राशन की चोरी नहीं, बल्कि सरकारी व्यवस्था और गरीबों के अधिकारों पर हमला है। ये लोग उन परिवारों से अनाज छीन रहे हैं, जिनके लिए दो वक़्त की रोटी जुटाना भी संघर्ष है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest