*संकल्प से सिद्धि का सफर – दीपक*

सारंगढ़ । समाजसेवी एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री दीपक केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल को संकल्प से सिद्धि का सफर कहा है। जब देश में भ्रष्टाचार एवं घोटाले का आलम था , ऐसे समय में देश की कमान नरेंद्र मोदी के हाथों में आयी । पहले ही दिन से प्रधानमंत्री ने कार्य योजना बनाकर कार्य करना प्रारंभ किया । प्रधान मंत्री का स्वच्छ भारत अभियान को हर भारतीय ने सराहा , पूरे देश में स्वच्छता के लिए लहर दौड़ गई । आम खाम सभी ने हाथों में झाड़ू लेकर प्रधानमंत्री मोदी के मिशन क्लीन इंडिया में अपना योगदान दिया । देश के गरीबों को बैंक से जोड़ने के लिए मोदी जी ने जनधन योजना प्रारंभ की , जनधन योजना गरीब एवं वंचित लोगों के लिए सुशासन का द्वार खोला । लोगों के खोले गए खातों में शासकीय योजनाओं के पैसे सीधे स्थानांतरण किए गए । जिस से कमीशन खोरी पर अंकुश लगा । गरीबों के लिए उज्ज्वला योजना से गरीब महिलाओं को निशुल्क गैस सिलेंडर मिला । प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को छत का सहारा मिला योजना का लाभ लाखों परिवारों को मिला । मोदी जी का 11 वर्षों का कार्यकाल संकल्प के सिद्धि का सफर है ।


