*भा. स्टेट बैंक सारंगढ़ एवं चेंबर आफ़ कामर्स के द्वारा चिल्हर वितरण*

सारंगढ़ । सारंगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स द्वारा शहर के दैनिक व साप्ताहिक बाजार में चिल्हर की किल्लत को ध्यान में रखते हुए महेन्द्र अग्रवाल, दीपक केजरीवाल , संगीत सिंह ठाकुर के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच मैनेजर लाल बाबू गुप्ता जी से संपर्क किया । जिस पर गुप्ता जी ने सहमति प्रदान करते हुए दस लाख रुपए के चिल्हर 5, 10 और 20 रुपए के सिक्के भा. स्टेट बैंक सारंगढ़ एवं चेंबर ऑफ कामर्स के सदस्यों के नेतृत्व में शहर के दैनिक साप्ताहिक बाजार में सभी छोटे बड़े दुकानदारों को चिल्हर का वितरण करने की सहमति प्राप्त की है। प्रदेश मंत्री दीपक केजरीवाल के द्वारा सभी व्यापारीयो को सोमवार और मंगलवार को
अग्रेसन चौक एवं बाजार में आवश्यक 5 ,10 और 20 के सिक्के जरूरतमंद दुकान दारों को वितरित किया जाएगा । जिसका समय सुबह 11 बजे से ढ़ेड़ तक रहेगी। यह जानकारी प्रेस को महेंद्र केजरीवाल प्रदेश उपाध्यक्ष, दीपक केजड़ीवाल प्रदेश मंत्री चेबर ऑफ कामर्स , संगीत सिंह ठाकुर अध्यक्ष चैंबर आफ कामर्स सारंगढ़ के द्वारा दी गई है ।



