अवैध रेत उत्खनन को लेकर जपं अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

सारंगढ़ । बरभांठा व दहिदा रेत घाट में बड़े पैमाने पर अवैध खनन का आरोप सारंगढ़ जपं अध्यक्ष ममता राजीव सिंह ने जिले में हो रहे अवैध रेत उत्खनन एवं अवैध वसूली के खिलाफ जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर गंभीर शिकायत दर्ज कराई है साथ ही शासन-प्रशासन को बरभांठा के ग्रामीणों द्वारा भी लिखित आवेदन देकर अवैध गतिविधियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई है । ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि – ग्राम बरभांठा एवं दहिदा स्थित रेत घाटों में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रेत खनिज रॉयल्टी के नाम पर प्रति ट्रैक्टर ₹300 की अवैध वसूली की जा रही है। आरोप है कि – बिना किसी वैधानिक अनुमति के पोकलेन, जेसीबी, हाईवा जैसे भारी वाहनों का उपयोग कर बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इस अवैध उत्खनन के कारण शासन को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि – इस पूरे अवैध कारोबार में राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कुछ प्रभाव शाली लोग भी संलिप्त हैं, जिससे प्रशासनिक कार्यवाही प्रभावित हो रही है। जनपद अध्यक्ष ममता राजीव सिंह ने जिला प्रशासन से मांग की है कि – उक्त रेत घाटों में सक्रिय रेत माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए तथा अवैध वसूली व उत्खनन को तत्काल रोका जाए । इस संबंध में ज्ञापन की प्रतिलिपि संचालक, भू-तत्व एवं खनिजकर्म विभाग, छत्तीसगढ़ (इंद्रावती भवन, नवा रायपुर), पुलिस अधीक्षक, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं जिला खनिज अधिकारी, सारंगढ़–बिलाईगढ़ को भी सूचनार्थ प्रेषित की गई है।


