*विभिन्न विषयों को लेकर जपं में बैठक एसडीएम ने ली*

सारंगढ़ । जिला कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम प्रखर चंद्राकर के द्वारा जपं सभा कक्ष में एक बैठक नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों के साथ नपा अध्यक्ष, पार्षद वार्ड क्र. विधायक प्रतिनिधि नपा परिषद, अध्यक्ष सर्व सदस्य छ.ग. चेम्बर ऑफ कामर्स , ईकाई सर्व व्यापारी, सर्वपत्रकारगण,आमजन की गरिमामय उपस्थिति में बैठक लिए जिसका समय 10.30 था लेकिन एसडीएम साहब आधा घंटा देर से पहुंचे जिस के चलते बैठक देर से आरंभ हुई । इस बैठक का विषय नगर में साफ सफाई, पार्किंग व्यवस्था,प्लास्टिक मुक्त नगर एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम प्रखर ने बैठक में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी सदस्यों के साथ ही साथ अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किये कि – माल वाहक वाहनें नगर के भीतर में समय सीमा के भीतर ही प्रवेश करवाएं व समय के भीतर ही लोडिंग अनलोडिंग का काम करवाएं । इस बात का ध्यान रहे कि आपके खड़े वाहन के चलते क्षेत्र में कोई अव्यवस्था आवागमन या यातायात में ना हो या फिर एक्सीडेंट की नौबत ना आए । ऐसी स्थिति में वाहन एवं आपकी संस्था के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । पहले जुर्माने की कार्यवाही पश्चात जप्ती की कार्यवाही की जाएगी ।

एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने नपा अधिकारी राजेश पांडे को निर्देशित किये कि – नगर में साफ – सफाई दोनों पाली में करवाईए जाए , साथ ही साथ व्यापारियों को कहें कि – अपनी संस्था में डस्टबिन का प्रयोग करें और जैसे ही नगर पालिका के कर्मचारी वाहन लेकर आते हैं उसे ही कचरा देवें बड़े छोटे व्यापारी को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए एसडीएम ने कहा कि – पार्किंग व्यवस्था को विशेष ध्यान रखें ग्राहकों को स्पष्ट रूप से कहें कि – जहां पर जगह खाली है वहां आप अपनी वाहन रखकर आवे और सामानों की खरीदी करें । गर आपके चलते यातायात व्यवस्था बिगड़ती है तो आप के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी , वही इस बात का ध्यान रखें कि – प्लास्टिक मुक्त शहर बनाना है । सिंगल प्लास्टिक का उपयोग दुकान दार न करें साथ-साथ अपने ग्राहकों को घर से थैला लेकर आने के लिए प्रोत्साहित करें या अपनी संस्था में कागज के ठोंगा से सामान देवें जिससे प्लास्टिक से पर्यावरण की सुरक्षा, पशुओं की सुरक्षा हो सके, ध्यान रहे की नपा व राजस्व टीम कैरी बैग जप्ती अभियान भी चलायेंगी । व्यापारियों के द्वारा उठाए गए मुद्दों पर भी चर्चा एसडीएम (रा) प्रखर चंद्राकर ने किया ।
जपं सारंगढ़ के सभाकक्ष में हुई बैठक में सीएमओ राजेश पांडे, उप अभियंता उत्तम कंवर , एकाउंटेंट प्रीतम के साथ नपा के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें । अजय बंजारे, नंदकिशोर केजरीवाल, संगीत सिंह ठाकुर, समीर सिंह ठाकुर, जगन्नाथ केशरवानी, आशीष केशरवानी, सहोद्रा सिंह ठाकुर, घनश्याम बंसल, दीपक केजरीवाल, बहिदार, पत्रकार यशवंत सिंह ठाकुर, भरत अग्रवाल, रामकिशोर दुबे, ओमकार केसरवानी, दीपक थवाईत, संजय मानिकपुरी, मयूरेश बानी के साथ ही साथ नगर के गणमान्य , प्रतिष्ठित नागरिक व्यवसायी एवं नेताओं की उपस्थिति रही ।



