*धरती आबा शिविर की तैयारी के लिए कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने ली बैठक*

सारंगढ़ । कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे द्वारा कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में धरती आबा जन जातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन, बेहतर संचालन की तैयारी के संबंध में बैठक लियें। इस अभियान के तहत जिले के 17 गांवों में बुनियादी सुविधा जैसे राशन कार्ड , आधार कार्ड, वन अधिकार पट्टा , आयुष्मान कार्ड , किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, मनरेगा, पेंशन, पीएम विश्वकर्मा योजना, महतारी वंदन योजना, टीकाकरण आदि के लिए कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने समस्त जनपद पंचायत सीईओ तथा जिला स्तरीय प्रभारी अधिकारियों को कहा कि – जिले के सभी 17 गांवों के नागरिकों को उनकी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए सभी अपनी तैयारी करें और समय पर 15 जून से 30 जून के मध्य उन्हें लाभान्वित करें । इसके लिए चयनित 17 गांवों में ग्रामीणों को शिविर की जानकारी के लिए पर्याप्त मात्रा में मुनादी कर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ।
बैठक में कलेक्टर डॉ कन्नौजे जिले के 15 से 30 जून तक आयोजित होने वाले विशेष जागरूकता शिविर के लिए कहा कि – धरती आबा योजना आदिवासी समुदायों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने का एक महत्वपूर्ण पहल है और इसके सफल संचालन के लिए प्रत्येक स्तर पर समन्वय आवश्यक है। उन्होंने कहा कि – धरती आबा अभियान का मुख्य उद्देश्य सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा व आजीविका जन जातीय क्षेत्रों एवं समुदायों का समग्र विकास करना है। इस अभियान के तहत जन जातीय बाहुल्य गांव में सभी शासकीय योजनाओं का लाभ पात्रता अनुसार पहुंचाया जाएगा इसी के तहत शिविर लगेगा । धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में जिले के सारंगढ़ के 4 गांव तिलाई दरहा, खर्रीछोटे, खम्हारडीह, अमलीडीपा, बरमकेला के 3 गांव घोघरा, झींकीपाली, करपी शामिल है । ऐसे ही बिलाईगढ़ ब्लॉक के 10 ग्राम सलिहा, सुरगुली,परसापाली, पिरदा, गारडीह, खुरदरहा,चारपाली, बघमल्ला, बोडाडीह और तेंदूदरहा शामिल है।


