BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHकांकेरखैरागढ़बीजापुररायपुर

खैरागढ़ के सिविल अस्पताल में विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस मनाया गया



खैरागढ़. केसीजी जिले के सिविल अस्पताल खैरागढ़ में गुरुवार 20 मार्च को विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस 2025 मनाया गया. उक्त कार्यक्रम जिला केसीजी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा के मार्गदर्शन व डीपीएम सोनल ध्रुव के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनम फ़तिमा  मौजूदगी में संपन्न हुआ. इस दौरान जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनम फ़तिमा ने सिविल अस्पताल खैरागढ़ में डेंटल ओपीडी में उपस्थित सभी मरीजों के मुख स्वास्थ्य की जांच की वही मौखिक स्वच्छता उपायों और ब्रशिंग तकनीक का प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर मरीजों को दंत चिकित्सा की कीट भी प्रदान की गई जिसमें टूथपेस्ट, माउथवॉश व टूथब्रश  शामिल रहा.

2017 में दुनिया की 350 करोड़ से ज़्यादा आबादी मौखिक (मुख की ) बीमारी से पीड़ित थी- डॉ. आशीष शर्मा

हमें जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि 2017 में दुनिया की 350 करोड़ से ज़्यादा आबादी मौखिक (मुख की ) बीमारी से पीड़ित थी। उन्होंने बताया कि ग्लोबल बर्डन ऑफ़ डिजीज़ 2019 ने रिपोर्ट किया था कि स्थायी दांतों (वयस्क दांतों) में अनुपचारित दंत क्षय दुनिया भर में सबसे ज़्यादा प्रचलित स्वास्थ्य समस्या है और यह अनुमान लगाया गया था कि भारत में 50 से 60% आबादी दंत क्षय से पीड़ित है, जिससे उनके जीवन की गुणवत्ता कम हो जाती है. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि मौखिक स्वास्थ्य स्थितियों का उपचार काफी महंगा है और आमतौर पर स्वास्थ्य कवरेज में शामिल नहीं होता है। इसके अलावा, निम्न और मध्यम आय वाले देशों में गुणवत्तापूर्ण मौखिक देखभाल सेवाओं तक पहुंच न्यूनतम है वही अनुपचारित दंत क्षय से असुविधा, सोने और खाने में कठिनाई, अस्पताल में भर्ती होने या दंत चिकित्सक के पास जाने, आक्रामक उपचार और प्रणालीगत स्वास्थ्य संबंधी चिंताएँ हो सकती हैं। इसलिए उपर्युक्त बातों को ध्यान में रखते हुए, दांतों की समस्याओं और उनसे जुड़ी जटिलताओं से बचने के लिए दांतों की देखभाल के बारे में जागरूकता बहुत ज़रूरी है। श्री शर्मा ने बताया कि विश्व मौखिक (मुख) स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य दांतों की समस्याओं के लिए स्क्रीनिंग कार्यक्रमों और निवारक उपायों को बढ़ावा देकर जागरूकता प्रदान करना और अच्छी मौखिक देखभाल के महत्व को बेहतर ढंग से बताना है।

विश्व मौखिक (मुख) स्वास्थ्य दिवस एक वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम है- डॉ. अनम फ़ातिमा

इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनम फ़ातिमा ने कहा कि विश्व मौखिक (मुख) स्वास्थ्य दिवस एक वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम है जो मौखिक स्वच्छता, इसके महत्व और मुख के रोगों में योगदान देने वाले कारकों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 20 मार्च को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मौखिक स्वास्थ्य मुंह, दांतों और ऑरोफेशियल संरचनाओं की स्थिति है जो व्यक्तियों को बोलने, सांस लेने और खाने जैसे आवश्यक कार्य करने में सक्षम बनाती है और विभिन्न परिवर्तनीय जोखिम कारक जैसे कि चीनी से भरपूर भोजन का सेवन, खराब मौखिक स्वच्छता, तंबाकू और शराब का सेवन, मौखिक विकारों को जन्म देते हैं वही हार्मोनल बदलावों के कारण गर्भवती महिलाओं के मसूड़ों में प्लाक होने का खतरा भी अधिक बना रहता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न मौखिक रोगों में से दंत क्षय (दांतों की सड़न) सबसे आम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest