खनिज क्षेत्र में पारदर्शिता और नवाचार का नया अध्याय

सारंगढ़ बिलाईगढ़ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने खनिज क्षेत्र में पारदर्शिता और नवाचार का नया अध्याय शुरू किया है। राज्य में खनिज राजस्व में ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की गई है, जो 2023-24 में 13,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया और 2024-25 में अप्रैल से फरवरी तक 11,581 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया जा चुका है।
*खनिज राजस्व के मुख्य आंकड़े:*
– 2023-24 में 13,000 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित
– 2024-25 में अप्रैल से फरवरी तक 11,581 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित
*खनिज अन्वेषण और विकास:*
– 44 खनिज ब्लॉकों की सफलतापूर्वक ई-नीलामी
– 10 क्रिटिकल एवं डीप सीटेड मिनरल्स ब्लॉक्स की सफलतापूर्वक नीलामी
– चूना पत्थर, बॉक्साइट, लौह अयस्क और ग्रेफाइट सहित 13 खनिज परियोजनाओं में अन्वेषण कार्य शुरू किया गया है
*पर्यावरण संतुलन और पारदर्शी निगरानी:*
– सेटेलाइट इमेजरी और माइनिंग सर्विलियेंस सिस्टम के माध्यम से अवैध खनन की निगरानी की जा रही है
– गौण खनिज खानों में सुव्यवस्थित और वैज्ञानिक पद्धति से खनन को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी गई है


