BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHकांकेरखैरागढ़बीजापुररायपुर

*भद्रा सरपंच रुक्मणी की जाति का पता लगायें*



सारंगढ़ । जाति के बारे में हर किसी की यही मानना है कि – जाति कभी भी किसी की नहीं जाती , अर्थात जिस मां-बाप से पैदा होते हैं उन्हीं की जाति जीवन भर साथ रहती है । इसीलिए शायद कहते हैं की जाति कभी नहीं जाती । आओ पता लगायें ग्राम पंचायत भद्रा सरपंच श्रीमती रुक्मणी महिलाने का जिनके माता और पिता आदिवासी है । उन्होंने महिलाने से शादी कर उनकी जाति को अधिग्रहण कर ली । फिर 2025 के आम चुनाव में सरपंच पद ओबीसी के लिए आरक्षित रहा, जिसमें रुक्मणी महिलाने ओबीसी बनकर खड़ी हुई एवं विजय प्राप्त की । अब प्रश्न उठता है की रुक्मणी महिलाने के आवेदन को पास करने वाला अधिकारी कौन था ? और कैसे एक आदिवासी से अनुसूचित जाति बनने वाली रुक्मणी को ओबीसी से लड़ने की अनुमति प्रदान की ? आवों पता लगायें की भद्रि सरपंच श्रीमती रुक्मणी महिलाने आखिर किस जाति से तालुकात रखती है । यह प्रश्न सिर्फ रुक्मणी के लिए नहीं है , अपितु उन ओबीसी प्रत्याशियों के लिए है जिन्हें 5 साल बाद चुनाव लड़ने का मौका प्राप्त हुआ था , वह भी उनके हाथ से जाते रहा ।जिला निर्वाचन अधिकारी संवेदनशील कलेक्टर श्री साहू जी इस विषय पर गंभीरता से विचार करें कि – आखिर रुक्मणी महिलाने किस जाति से तालुकात रखती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest