*शा.कॉलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष बने – मनोज*

सारंगढ़ । विधानसभा क्षेत्र के तीन शा. महाविद्यालयो में भाजपा नेताओं को जन भागीदारी अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। जिले के प्रमुख चिन्हांकित शा. म. पंडित लोचन प्रसाद पांडे शा.स्नाकोत्तर कॉलेज में भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल को अध्यक्ष, नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय में भाजपा नेत्री श्रीमती सविता अरविंद हरिप्रिया को एवं बरमकेला शा. कॉलेज में पूर्व मंडल अध्यक्ष रामकृष्ण नायक को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। उनकी नियुक्ति के आदेश शासन द्वारा शा. महा. में प्रेषित की गई है और उन्हें जल्द से जल्द कार्यकारिणी तैयार करने एवं प्रथम बैठक आयोजित करने की दिशा में कार्य करना होगा। लंबे समय से शा. महाविद्यालय में जन भागीदारी अध्यक्ष के नियुक्ति से कई प्रकार के छात्र हित व महाविद्यालय विकास से संबंधि कार्य रुके हुए थे, अब नई नियुक्ति पर उक्त कार्यों में गतिशीलता आने की संभावना है । क्या अध्यक्ष जी इस तपती दोपहरी में परीक्षार्थियों हेतु महा विद्यालय के कक्ष में पंखा की व्यवस्था करवा पाएंगे ।


