BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHकांकेरखैरागढ़बीजापुररायपुर

10 जपं सदस्य पहुंचे मंत्री व सांसद निवास कार्यवाही के संकेत*



सारंगढ़ । जपं के 10 जनपद सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी, सांसद राधे श्याम राठिया से रायगढ़ में सौजन्य मुलाकात की और क्षेत्र की विकास को लेकर विशेष चर्चा किये , साथ ही सारंगढ़ जपं चुनाव में जिन नेताओं ने पार्टी से गद्दारी की है, उन पर निष्कासन की कार्यवाही का भी आग्रहकियें । जिले में जपं चुनाव चर्चा में रहा तो सारंगढ़ जनपद रहा ।जहां कांग्रेस काफी लंबे समय से जनपद में अपना परचम लहराया हुआ था ।भाजपा बहुमत में होते हुए भी कांग्रेस के रणनीति के आगे भाजपा की रणनीति फेल हो गई । फिर से कांग्रेस ने जनपद पर कब्जा करते हुए फतेह हासिल कर ली ।

विदित हो कि – राजनीतिक सूत्रों का मानना है, भाजपा के ही बागी नेताओं के कारण भाजपा जपं में भी कब्जा नहीं कर पायी , अब उसको लेकर क्षेत्र की 10 बीडीसी ने मंत्री जी, सांसद से मुलाकात की है। देखना होगा कि – पार्टी इन शिकायतों पर क्या कदम उठाएगी ? चर्चाओं में तो जरूर सुनाई दे रहा है की बहुत जल्द पार्टी के विरुद्ध कार्य करने वाले पर गाज गिर सकती है ? वही वीडियो ने भाजपा के आला नेताओं को, फेसबुक सोशल मीडिया के कई फोटोग्राफ्स, चुनाव के दौरान किस तरह से भा ज पा संगठन के जीत को हार में बदला गया । इसकी विस्तृत जानकारी 10 बीडीसी ने दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest