अग्रवाल सभा द्वारा होलिका दहन होली मिलन समारोह संपन्न*

सारंगढ़ । अग्रवाल सभा के द्वारा होली के पावन पर्व पर भव्य रूप से होलिका दहन वह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।अग्रवाल सभा द्वारा 13 मार्च को तुर्की तालाब में होलिका दहन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर समाज की महिलाओं द्वारा दिनभर होलिका का पूजन किया गया । रात्रि 11 बजे के बाद अग्रवाल सभा अध्यक्ष संतोष अग्रवाल एवं अग्रसेन सेवा संघ अध्यक्ष दिनेश धनानिया के साथ ही साथ अग्रवाल समाज के गणमान्य प्रतिष्ठित नागरिकों के द्वारा होली का मंगलाया गया । पूजन पश्चात होलिका दहन किया गया । इस बेला में अग्रवाल समाज के नर व नारी भारी संख्या में उपस्थित रहे ।
विदित हो कि – 14 मार्च को अग्रसेन भवन में अग्रवाल सभा के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जहां फाग गीतों का आनंद लिया गया गर्म गर्म पकौड़े आलु गुंडा सभी ने छक कर खायें । अग्रबंधु हंसी और ठिठोली करते रहें । इस अवसर अग्रवाल सभा, अग्रसेन सेवा संघ से संतोष अग्रवाल, दिनेश धनानिया, सुभाष केजरीवाल, संतोष गर्ग, विनोद दानसरा, राजु गोयल, बाबूलाल अग्रवाल, घनश्याम बंसल, गोपाल केडिया, संजय अग्रवाल राइस मिल जिलाध्यक्ष, मनोज आशीर्वाद, पदम गावड़िया, राधेश्याम अग्रवाल, ओमप्रकाश बोंदिया के साथ-साथ अन्य अग्रबंधु उपस्थित रहे । संतोष अग्रवाल द्वारा होली की बधाई देते हुए कहा गया कि – होली रंगों का त्यौहार है , जीवन में सात रंगों को भरा करता है इसे हर्षोल्लास से मनाया जाना चाहिए ।


