जिले में शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास से संपंन हुई होली*
*सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद चौक चौराहे पर पुलिस की रही तैनाती*

सारंगढ़ । जिले में होली का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई जिला पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा के निर्देश, एडिशनल एसपी श्रीमती निमिषा पांडे के मार्ग दर्शन में पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी । सुरक्षा के मद्देनजर हर प्रमुख चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी । सूत्रों की माने तो सारंगढ़ की यह पहली होली है जो शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई । पुलिस पेट्रोलिंग टीम रही अलर्ट , आरक्षक रहें चौकन्ना, पुलिस अधिकारी रात दिन पल पल का खबर लेते रहे । शहर भर में पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मुस्तैद रही हर एक गली में , चौक में , चौराहे में पैट्रोलिंग टीम सैकड़ो फेरा , सायरन बजाते लगा रही थी ।
विदित हो कि – तीन सवारी, तेज आवाज में म्यूजिक बजाने या हुड़दंग मचाने वालों को पुलिस ने समझाइश देकर नियंत्रित किया । पुलिस की इस सक्रियता के चलते जिले भर में होली शांतिपूर्ण , सुरक्षित माहौल में मनाई गई। थाना प्रभारियों को दिए कड़े निर्देश का असर होली में दिखाई दिया । पुलिस कप्तान श्री शर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था चाक – चौबंद रखने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते हर इलाके में पुलिस बल मुस्तैद रही , जिससे किसी भी अप्रिय घटना की सूचना सामने नहीं आई। पुलिस प्रशासन के मुस्तादी की पूरे अंचल वासियों ने सराहना की । इस दौरान होली पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए एडिशनल एसपी निमिषा पांडे ने कहा कि – होली एक ऐसा त्यौहार है जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह से मनाते हैं । प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म , संप्रदाय , जाति के बंधन को तोड़कर भाईचारे का संदेश देता है । इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले शिकवे भूलकर एक दुसरे का गले लग , एक दूजे को गुलाल लगाते हैं ।


