नाथलदाई मंदिर परिसर में खिचड़ी की व्यवस्था आजाद चौक द्वारा की गई

सारंगढ़ । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पावन अवसर पर ग्राम टीमरलगा स्थित नाथलदाई मंदिर परिसर के पार्किंग स्थल में आजाद चौक बोल बम समिति सारंगढ़ द्वारा खिचड़ी प्रसाद भोग का भव्य आयोजन किया गया । इस
आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला । स्नान ध्यान के बाद मंदिर दर्शन पश्चात श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । समिति की ओर से सुव्यवस्थित रूप से प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें लगभग 7 से 8 हजार श्रद्धालुओं ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्यों व स्थानीय स्वयं सेवकों का सराहनीय योग दान रहा । आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा एवं व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया । मकर संक्रांति के इस धार्मिक आयोजन से क्षेत्र में भक्ति एवं उत्साह का वातावरण बना रहा । यह आयोजन जिला भाजपा महामंत्री अमित तिवारी की टीम ने की थी ।


