*महासमुंद में गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में आग, अफरा-तफरी*

महासमुंद जिले के बसना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-53 पर छुईपाली के पास गैस सिलेंडर से भरी एक पिकअप में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया ।
जानकारी के अनुसार, पिकअप में रखे कमर्शियल गैस सिलेंडर आग की चपेट में आ गए और एक के बाद एक जोरदार धमाकों के साथ फटने लगे। धमाकों की आवाज से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया ।
ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को आबादी से दूर सड़क पर खड़ा किया और आग की लपटें काफी तेज होने से वह झुलस गया, लेकिन उसने खुद कूदकर अपनी जान बचाई ।
पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। उड़ीसा और रायपुर से मदद बुलाई गई। कलेक्टर विनय कुमार लहंगे ने पुलिस और प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
*फिलहाल, किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन घटना के कारण मार्ग पर 4 घंटे तक आवागमन अवरूद्ध रहा *।


