BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने दी कड़ी चेतावनी, रिसाईकलिंग या कोचिया का धान बेचते पकड़े जाने पर कई के विरुद्ध होगी कार्यवाही*



सारंगढ़ बिलाईगढ़, कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने धान खरीदी, उठाव, अवैध धान के भंडारण और परिवहन पर कार्यवाही के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला खाद्य अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक नान एवं समस्त सहायक खाद्य अधिकारी व खाद्य निरीक्षक, मंडी सचिव व निरीक्षकसमस्त उपार्जन केन्द्र के जोनल अधिकारी, समिति प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर ने जिला के समस्त उपार्जन केन्द्रों में रिसाईकलिंग पर अनिवार्य रूप से रोक लगाने हेतु निर्देश दिये। समस्त उपार्जन केन्द्रों के नोडल अधिकारी, समिति प्रबंधक एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों को चेतावनी देते हुए डॉ कन्नौजे ने कहा कि यदि किसी भी उपार्जन केन्द्र में रिसाईकलिंग का धान खरीदी किये जाते हुए पकड़े जाने पर उनके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी।
कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदारों को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि यदि किसी उपार्जन केन्द्र में रिसाईकलिंग या कोचिया, बिचौलियों का धान विक्रय करते पकड़े जाने पर केवल नोडल अधिकारी, समिति प्रबंधक, कम्प्यूटर ऑपरेटर पर ही नहीं बल्कि जिला स्तरीय अधिकारियों के विरूद्ध में भी कड़ी कार्यवाही की जावेगी।

कलेक्टर ने सभी समिति प्रबंधकों को वास्तविक कृषकों से ही गुणवत्तायुक्त धान खरीदी के निर्देश दिये तथा धान खरीदी का कार्य 30 जनवरी तक पूर्ण किये जाने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही धान उपार्जन केन्द्र भेड़वन एवं सरसीवां में अनियमितता पाये जाने पर समिति प्रबंधको का वित्तीय प्रभार समाप्त किया गया तथा धान उपार्जन केन्द्र कपरतुंगा में अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करते हुए समिति प्रबंधक को, प्रबंधक के प्रभार से मुक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest