BlogCHHATTISGARHnewsतिल्दा नेवरा

भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाई गई शाकंभरी जयंती, मंदिरों में हुआ विशेष पूजन।



तिल्दा-नेवरा। नगर में शाकंभरी जयंती का पर्व बुधवार को श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर माता शाकंभरी के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। तिल्दा नेवरा नगर रेलवे ओवरब्रिज के समीप मां परमेश्वरी मंदिर में भक्तों ने माता की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार कर फूल-मालाओं से सजाया तथा विधिविधान से पूजा-अर्चना की वही पर वैदिक पूजा के पूर्व कलश यात्रा निकाल कर डीजे के धुन के साथ मोहल्ले का भ्रमण  किया गया वही पर पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन-पूजन संपन्न कराया गया इसी तरह क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भजन-कीर्तन और माता के गुणगान का आयोजन भी हुआ, जिसमें महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शाकंभरी माता को अन्न और शाक-भाजी की देवी माना जाता है, इसलिए श्रद्धालुओं ने सब्जियों और फलों का भोग अर्पित किया।
आयोजकों ने बताया कि शाकंभरी जयंती का उद्देश्य समाज में अन्न, प्रकृति और नारी शक्ति के सम्मान का संदेश देना है। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। पूरे आयोजन में शांति, सौहार्द और भक्ति का वातावरण बना रहा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला डॉ खुमान वर्मा , ईश्वर यदु ,  केंद्र अध्यक्ष तेज राम पटेल , राज्य उपाध्यक पदुमनाथ पटेल , ग्राम अध्यक्ष देवीलाल पटेल , गंगाधर , ओमप्रकाश , सेवकराम, दिलीप , बृजलाल , अरुण , संतोष , राजेंद्र , महेंद्र , रिंकू , प्रहलाद, एवं समस्त केसरिया मरार समाजिक गण समारोह में शरीक हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest