*कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने की कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा*

सारंगढ़ बिलाईगढ़, कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में सोमवार को रबी वर्ष 2025-26 की प्रगति के संबंध में कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में इन विभागों द्वारा संचालित समस्त विभागीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। रबी फसलों की बुवाई की स्थिति, बीज एवं उर्वरक की उपलब्धता, सिंचाई व्यवस्था, फसल विविधीकरण, कृषक कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति तथा उद्यानिकी फसलों के क्षेत्र विस्तार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नोजे द्वारा समस्त योजनाओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि कृषकों को योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने पर विशेष बल देने की जरुरत है। ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन तिलहन फसल आयल पॉम हेतु चयनित कृषको के सबंध में समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने तथा किसानो को ग्रीष्मकालीन धान से होने वाले नुकसान का प्रचार प्रसार करने तथा ऑयल-पॉम योजना के लाभ को बताते हुए अधिक से अधिक किसानो को लाभान्वित किया जाना है। पीएम आशा योजना द्वारा दलहनी- तिलहनी फसलों का उपार्जन करने, पीएम सूर्यघर में प्रगति लाने, वन पट्टाधारी मृत कृषकों का फौती नामांतरण कर पीएम किसान योजना से लाभान्वित करने, पीएम किसान योजनांतर्गत समस्त लंबित ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग, आधार सीडिंग पूर्ण करने, जल संरक्षण हेतु जल मित्र के सहयोग से कम जल उपयोग करने वाले फसलों को बढ़ावा देने प्रचार-प्रसार, किसान संगोष्ठी आयोजित करने, प्राकृतिक खेती, जैविक खेती हेतु किसानों को समुचित सहयोग एवं प्रशिक्षण देने तथा आरएडी योजनांतर्गत चयनित ग्राम बोड़ाडीह, विकासखण्ड बिलाईगढ़ में संवर्गीय विभाग से कन्वर्जेन्स कर किसानों को लाभान्वित करने निर्देशित किये।

इस बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रुपदेवराम टोप्पो को निलंबित किया गया है तथा कार्य में अल्प प्रगति के कारण वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सारंगढ़, बरमकेला और बिलाईगढ़ को तथा जिले के समस्त ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही उप संचालक कृषि को प्रत्येक विकासखंड पाक्षिक बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के उपस्थिति में बैठक करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
समीक्षा बैठक में शिक्षा शर्मा डिप्टी कलेक्टर, आशुतोष श्रीवास्तव उप संचालक कृषि , आकांक्षा उपाध्याय सहायक संचालक उद्यानिकी, हरीश राठौर अनुविभगीय कृषि अधिकारी सारंगढ़, बीज प्रक्रिया केंद्र प्रभारी बरमकेला शारदा पैकरा, सीनियर कृषि विकास अधिकारी सारंगढ़, बरमकेला, बिलाईगढ़ के साथ जिले के समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी, बीटीएम- एटीएम जिला सारंगढ़–बिलाईगढ़ उपस्थित थे।


