नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर सख्त कार्यवाही

सारंगढ़ । जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के आदेश पर एवं पुलिस कप्तान आंजनेय वैष्णव के निर्देश पर सारंगढ़ नगर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्य वाही की गई। एसडीएम वर्षा बंसल, तहसीलदार प्रकाश पटेल, थाना प्रभारी हक, एवं मुख्य नपा अधिकारी ज्ञान पुंज कुलमित्र के नेतृत्व में बस स्टैंड मुख्य मार्ग एवं नो पार्किंग घोषित क्षेत्र में अभियान चलाया गया।कार्यवाही के दौरान नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए वाहन मालिकों से लगभग 6000 का जुर्माना वसूला गया। जिसमें मुख्यतः नंद किशोर जायसवाल, नरेंद्र देवांगन, भुवनेश्वर पटेल, डमरु, राम साहू, मोहम्मद जसीन एवं अन्य पर जुर्माना वसुला गया। इस अभियान से सड़क पर हो रहे अवैध पार्किंग से यातायात बाधा को दूर किया गया । इस दौरान अधिकारियों ने वाहन चालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि – भविष्य में नियमों का उल्लंघन करने पर और कड़ी कार्यवाही की जाएगी । नपा एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आगे भी इस तरह की संयुक्त कार्यवाही जारी रखने की बात कहीं गई ।


