जसपुर कछार में 3 दिवसीय मकर मेला आरंभ

सारंगढ़ । विकास खंण्ड के ग्राम पंचायत जशपुर कछार मे मकर संक्रांति के अवसर पर भव्य मेला लगने की प्राचीन परंपरा रही है । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्राम जशपुर (कछार) के चित्रोत्पला महानदी में मकर संक्रांति पर्व का मेला आयोजित किया जा रहा हैं ।जहां हिन्दू धर्म में सदियों से चलता आ रहा हैं महाउत्सव मकर सक्रांति का मेला जनवरी माह के 13 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक चलेगी , जो महानदी तट पर भरती है । जहां 14 जनवरी की सुबह लोग रात्री से ही स्नान करने के लिए पहुँच जाते थे । स्नान करने के बाद आशीर्वाद प्राप्त करते हैं । यहां मकर सक्रांति मेला का इंतजार रहता है। यह त्यौहार से कम नहीं है मेला का एक अलग पहचान है यहां दूर दराज से लोग मेले का आनन्द उठाने पहुंचते है मेला स्थल में एक दिन पहले से ही मेला में लगाने वाले दुकाने लग जाती है । इस वर्ष मेला स्थल भागवत प्रेमी, कीर्तन मंडली नाच पार्टी,छोटे बड़े झूले, सिनेमा लग रहा है जो आकर्षण का केंद्र बना है ।


