दिनदहाड़े थाना के पास से 60 हजार रू नगद व एस पी आफिस के सामने से जेवर सहित 50 हजार की उठाईगीरी

सारंगढ़ । शहर में उठाईगीरों के हौसले बुलंद हैं सिटी कोतवाली से 25 मीटर दूर और जपं कार्यालय परिसर में द्वारिका प्रसाद अग्रवाल की दुकान है। दुकान के अंदर से थैले में रखे रकम साठ हजार रुपये को अज्ञात व्यक्ति पार कर दिया । जिसमें नये करेंसी नोट 20 रु के 2000 नोट और 10 रूपये के 2000 नोट थे , वहीं बड़े नोट 54000 हजार के थे । कुल नगद 60000 रू थे । ज्ञात हो कि – द्वारिका अग्रवाल का दुकान जपं भवन के परिसर में संचालित होता है जो एक भीड़भाड़ वाला इलाका है और सारंगढ थाना भी पास में ही है,वही एक दिन पहले एस.पी.कार्यालय के समीप एक चपरासी के सूने मकान मे दिनदहाड़े जेवर,नगदी सहित करीब पच्चास हजार रू के सामानो की चोरी हो गई।दोनो घटना पुलिस थाना व एस.पी.आफिस के सामने घटित हुई फिर भी चोरो ने इस उठाईगीरी को अंजाम दिया है,पुलिस का खौफ लगभग समाप्त हो चुकी है ऐसा जान पडता है । सीसी कैमरा फुटेज में चोरों की पहचान हो रही है । जो मोटर सायकल क्रमांक cg 15 dr 8752 में राशि लेकर फरार हुए हैं । खबर लिखे जाने तक पुलिस की हाँथ खाली है उनकी धरपकड़ में पुलिस लगी हुई है ।


