BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

सारंगढ़ क्षेत्र में कांग्रेस की कमान युवको के हाथ में,राकेश पटेल ग्रामीण और रामनाथ सिदार शहर कांग्रेस के अध्यक्ष बनें




सारंगढ़ बिलाईगढ़।  मकर संक्रांति की शुभ बेला मे छ.ग.प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूरे छत्तीसगढ़ के ब्लाक में नये अध्यक्षो की नियुक्ति कर दी है,जिसके तहत सारंगढ़ ब्लाक कांग्रेस (ग्रामीण)का अध्यक्ष राकेश पटेल और सारंगढ़ (शहर) का अध्यक्ष युवा आदिवासी नेता रामनाथ सिदार के साथ ही कोसीर उलखर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर सतीश श्रीवास की नियुक्ति प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किया है।सनद रहे उक्त तीनों ही नेता गण निर्विवाद ब्यक्ति है और इनके नियुक्ति से सारंगढ़ के साथ ही साथ कोसीर उलखर क्षेत्र के कांग्रेसी खेमा मे हर्ष की लहर है इन्हे बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। उल्लेखनीय हो सारंगढ़ क्षेत्र के कांग्रेसी हल्के में पिछले कुछ महीनो से गुटबाजी की रंग चढ़ी नजर आ रही है सारंगढ़ जिसे प्रदेश ही नहीं बल्कि दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में भी कांग्रेस का गढ़ माना जाता है यहां कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी अभी हालांकि दबी हुई है इसे पूर्ण रुप से उभरने के पहले ही गुटबाजी को कुचलने की अपेक्षा आज उक्त नवनियुक्त अध्यक्षो के ऊपर है सारंगढ़ के कांग्रेसी राजनीति के गलियारे मे यह चर्चाये सुनाई पड़ रही है कि सारंगढ़ के नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष गण यहां गुटबाजी को थामने में अगर नाकामयाब रहे तो कांग्रेस के उच्च स्तरीय क्षेत्र में आज सारंगढ को कांग्रेस का गढ़ होने की जो मान्यता है वह भविष्य में धरासायी हो सकती है।बहरहाल यहां नवनियुक्त अध्यक्षो क्रमश: राकेश पटेल रामनाथ सिदार और सतीश श्रीवास के साथ ही बरमकेला ब्लाक के भी नवनियुक्त अध्यक्ष के हाथ में यहां कांग्रेस परिवार को एक ही पहिये पर चलाने की जिम्मेदारी मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest