*दुर्गा विसर्जन को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न*

सारंगढ़। जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे , पुलिस कप्तान आंजनेय वैष्णव , अपर कलेक्टर , एडिशनल एसपी , अविनाश मिश्रा, टीआई हक के साथ ही साथ नगर के पत्रकार , चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी , दुर्गा समिति के पदाधिकारी , रास गरबा के पदाधिकारी शांति समिति की बैठक में उपस्थित रहे । इस दौरान संवेदनशील कलेक्टर ने कहा कि – दुर्गा विसर्जन के अवसर पर नगर में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है, उन्होंने यह भी कहा कि – यहां विजया दशमी पर्व और गढ़ विच्छेदन प्रक्रिया ऐतिहासिक है । जिसमें लगभग 35 से 40000 लोग उपस्थित होकर दशहरा पर्व मनाते हैं । इस समय पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है । बैठक में विसर्जन यात्रा के मार्ग , यातायात व्यवस्था , सुरक्षा प्रबंध और साफ सफाई पर विशेष चर्चा की गई । पुलिस कप्तान आंजनेय वैष्णव ने बताया कि – विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की व्यवस्था या विवाद की स्थिति ना बने इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी । समिति के सदस्यों ने लोगों से अपील की कि – वें शांति पूर्ण ढंग से विसर्जन में शामिल हो और धार्मिक सौहार्द बनाए रखें । गणेश विसर्जन की तरह शांति समिति के सदस्यों की और कलेक्टर साहब से निवेदन भी किया गया कि – जैसे गणेश जी का विसर्जन किया गया था , वैसे ही मां दुर्गा का विसर्जन एक ही लाइन में एक साथ 6 – 7 दुर्गोत्सव समिति की शोभा यात्रा निकले । बाहर दुर्गा विसर्जन देखने के लिए जाने वाले लोग अपने ही शहर के दुर्गोंत्सव का विसर्जन देखेंगे । कलेक्टर साहब ने कहा कि – विसर्जन प्रक्रिया में भी नवाचार किया जा सकता है । चेंबर चाहे तो दुर्गा विसर्जन शोभा यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार रख सकती है । वही पुलिस कप्तान ने कहा कि – दुकानदारों से निवेदन है कि – वे सीसी कैमरा का मुंह दुर्गा पंडाल की ओर करें और दुर्गा पंडाल वालों से निवेदन है कि – वह भी अपने दुर्गा पंडाल में सीसी कैमरा की व्यवस्था करवाएं । शांति समिति की बैठक में समिति के सदस्यों ने अपने विचार रखें , जिन्हें गंभीरता पूर्वक सुन समाधान करने की बात कलेक्टर कन्नौजे और पुलिस कप्तान वैष्णव ने की । इस बैठक में मुख्य नपा अधिकारी ज्ञान पुंज कुलमित्र, प्रीतम देवांगन के साथ 50 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे ।


