*सतनामी विकास परिषद का निर्वाचन सम्पन्न*

सारंगढ़ । सतनामी समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सतनामी विकास परिषद सारंगढ़ का बहुप्रतीक्षित निर्वाचन शांतिपूर्ण , लोक तांत्रिक माहौल में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन में समाज के 1588 सदस्यों ने अपने मत का उपयोग करते हुए नए नेतृत्व का चुनाव किया मत गणना की प्रक्रिया सतनाम भवन, मौहारभाठा कुटेला में सम्पन्न हुई । जहां चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने-अपने दायित्वों का भार संभाल लिया।क्षअध्यक्ष भोला दास भारद्वाज , उपा. रमेश कुमार अनंत, महिला उपाध्यक्ष सुश्री भानु प्रभा जोल्हे ,सचिव तेजेश्वर सिंह रात्रे, सहसचिव रोहित कुमार महिलाने, कोषाध्यक्ष कृष्ण लाल अजगल्ले , निर्वाचित पदाधिकारियों का उपस्थित सदस्यों एवं समाजजनों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्हें बधाई देते हुए समाज के लोगों ने आशा व्यक्त की कि उनका नेतृत्व परिषद को नई दिशा देगा व समाज हित में ठोस कदम उठाए जाएंगे । परिषद के वरिष्ठजनों ने समाज की एकता, समर्पण और सेवा भावना को दोहराते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया समाज में नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार करती है । नव-निर्वाचित टीम से समाज की प्रगति हेतु सजग, सक्रिय रहने का आह्वान भी किया । समाज में ऊर्जा का संचार यह सफल आयोजन न केवल संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक बना, बल्कि सतनामी समाज में एक नई स्फूर्ति और आशा का संचार करते हुए भविष्य की गतिविधियों को गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।


