BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
*चूना पत्थर की पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु कपिस्दा ब में 24 सितंबर को होगा लोक सुनवाई*

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 22 सितंबर 2025/ छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर के पत्र अनुसार मेसर्स ग्रीन सस्टेनेबल मैनुफैक्चरिंग प्रायवेट लिमिटेड को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम लालाधुरवा, जोगनीपाली, कपिस्दा ब, सरसरा और धौराभांठा क्षेत्र में चूना पत्थर की स्थापना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई 24 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे मुड़हीभांठा गौठान कपिस्दा ब में निर्धारित है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को इस लोक सुनवाई का प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है।


