छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ बिलाईगढ़ द्वारा आयोजित हुआ सेवा निवृत्त शिक्षकों सम्मान समारोह

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ बिलाईगढ़ द्वारा सेवा निवृत्त शिक्षको का सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें सत्र 2024 एवं 2025 में सेवा निवृत्त हुए 31 शिक्षको का कोसा साल ,मोमेंटो ,श्रीफल ,पेन, डायरी से सम्मान किया गया ।सभी शिक्षकों को एस बी आई शाखा प्रबंधक की ओर से डायरी दिया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जे आर डहरिया जिला शिक्षक अधिकारी,अति विशिष्ट अतिथि ओंकार सिंह ठाकुर संगठन सचिव छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ,अध्यक्षता एस एन साहू विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़,विशिष्ट अतिथि भुवनेश्वर देवांगन प्रांतीय मंत्री छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ,एफ एस नेताम विकास खंड स्रोत समन्वयक बिलाईगढ़,तरुण राठौर संभागीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ रहे ।कार्यक्रम का शुरुआत मां सरस्वती एवं राधा कृष्णन जी के चित्र पर पूजन अर्चन के बाद प्रारंभ हुआ।कार्यक्रम के शुरुआत में बी एल चंद्राकर सर के द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के बारे में अपना विचार व्यक्त किया।भगवान प्रसाद दुबे ने शिक्षक सम्मान समारोह पर प्रकाश डालते हुए इसकी महत्ता को बताए ।सेवा निवृत्त शिक्षक की ओर से पंचराम साहू ने कहा कि शिक्षक का कार्य केवल शिक्षा देना ही नहीं वरन समाज में शिक्षा को जोड़ना भी है।शिक्षक को हमेशा समाज के साथ मिलकर काम करना चाहिए ।इसी कड़ी में आर डी साहू सर ने शिक्षक को अपनी भारतीय संस्कृति को बनाए रखने के लिए प्रयास करना चाहिए।हमे अपनी संस्कृति को बनाए रखना चाहिए ।किसी भी देश की संस्कृति देश को महान बनाता है इसलिए बच्चों में संस्कार की शिक्षा दिया जाना आवश्यक है।मुख्य अतिथि जे आर डहरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है ।शिक्षक को अपने कार्य को अनुकरणीय रखना चाहिए।सेवा निवृत्त शिक्षको से उनके सहमति के आधार पर पुनः अपने आसपास के विद्यालय में अध्यापन कार्य की योजना के बारे में बताए।सेवा निवृत्त के बाद प्राप्त होने वाली राशि का भुगतान तत्काल किए जाने का आश्वासन दिए है ।इसी कड़ी में ओंकार सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की अपनी अलग पहचान होती है।यह शिक्षक सम्मान प्रति वर्ष आयोजित किया जाना चाहिए । छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ को हमेश नया नया कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिए। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के अभी शिक्षक साथी को अपनी कर्मठता के साथ कार्य करना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन बुद्धेश्वर कुमार कश्यप ब्लाक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने किया ।आभार प्रदर्शन भगवान प्रसाद दुबे तहसील अध्यक्ष सरसीवां ने किया।इस अवसर पर योगेंद्र पड़वार जिला सचिव,पुनाराम साहू,मलेछराम खूंटे,नारायण प्रसाद तोमर,मूलचंद देवांगन तहसील अध्यक्ष भटगांव,कोमल देवांगन,विनोद भैना,चूड़ामणि साहू,चुनुक राम जाटवर,कमलेश्वर प्रसाद साहू,हेमचंद साहू,मनोज कश्यप,मेहतर देवांगन,कुशल मेरी,कमलेश खटकर,रामदुलार निराला,एकलव्य यादव,यशोदा साहू,शशिकला देवांगन,सालिकराम सोनवानी,गौरी शंकर कर्ष ब्लाक कोषाध्यक्ष ,विनोद डडसेना,संजीव राजेत्री, फ़िरत राम साहू,भुवन लाल साहू,संतोष श्रीवास,योगेश कुमार साहू,दिनेश कुमार साहू,एस बी आई की ओर से अभिलाष साहू आदि उपस्थित रहे।


