कोरबा: नवरात्रि में सर्वमंगला नहर मार्ग पर 1 अक्टूबर तक भारी वाहनों पर रोक, 35 साल बाद 10 दिन की नवरात्रि

कोरबा।शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व 22 सितंबर से शुरू हो रहा है, जिसके लिए कोरबा जिले में तैयारियां चरम पर हैं। मां दुर्गा के जयकारों और भक्ति के माहौल के बीच प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सर्वमंगला मंदिर परिसर और कनबेरी नहर रोड पर नवरात्रि के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
यह निर्णय मंदिर के राजपुरोहित महराज नन्हा पांडेय की मांग पर लिया गया, ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन में असुविधा न हो। भारी वाहन अब सर्वमंगला पुल से राताखार मार्ग होकर शहर में प्रवेश करेंगे।
नवरात्रि के दौरान मंदिरों और दुर्गा पंडालों में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने, यातायात व्यवस्था सुचारु रखने और पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। श्रद्धालुओं से अनुशासन बनाए रखने और निर्धारित मार्गों का पालन करने की अपील की गई है।
इस बार नवरात्रि का विशेष संयोग भी चर्चा में है, जो 35 वर्षों बाद दस दिनों तक चलेगी। पर्व का समापन 2 अक्टूबर को दशहरा और गांधी जयंती के दिन रावण दहन के साथ होगा।
मंदिरों और पंडालों को आकर्षक रोशनी से सजाया जा रहा है, और पूरे जिले में भक्तिमय माहौल है। प्रशासन और समाज के सहयोग से यह पर्व शांतिपूर्ण और भव्य रूप से संपन्न होने की उम्मीद है।


