*सरपंच रविशंकर चौहान को श्रद्धांजलि देनें उमड़ी भीड़़*

सारंगढ़ । जिले के ग्रापं सकरतुंगा के सरपंच रवि शंकर चौहान की रोड दुर्घटना से निधन हो गया। निधन की खबर से क्षेत्र एवं समाज में काफी शोक रहा । जिसका दशकर्म कार्यक्रम रविवार को गृह ग्राम में हुआ । दशकर्म कार्यक्रम में चौहान (गांडा) समाज के पदाधिकारियों के साथ ग्रामीणों ने शामिल हो कर श्रद्धांजलि अर्पित कर , मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना कर रविशंकर चौहान के पुत्र एवं हरिशकर चौहान, जनकराम चौहान,भगवानो चौहान, कमलेश चौहान, एवं उनके परिवार को सांत्वना प्रदान किये। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सुभाष चौहान, का.जिलाध्यक्ष गोपाल बाघे, बरमकेला ब्लाक अध्यक्ष विषिकेशन चौहान,चूडामणी चौहान, कमल चौहान, किशोर चौहान, सुदाम चौहान, फतेलाल चौहान, उत्तरकुमार चौहान, कार्तिक चौहान, गोवर्धन चौहान, सुदर्शन चौहान, के अलावा सैकड़ों समाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्र वासियों उपस्थित रहे।


