*नौ दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता में शामिल हुए गनपत जांगड़े*

कोसीर । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम कोसीर के कहरापारा में 9 दिवसीय रामायण एवं मानस गान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया जिससे पूरे गांव भक्तिरस डूबा रहा ।रामायण मानसगान के अंतिम दिवस विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े कोसीर , सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र राव, युवा पत्रकार पंच श्याम पटेल, गुलशन लहरे दिनेश कुर्रे, भोला बर्मन शामिल हुए । आयोजन परिवार ने अतिथियों का आत्मिय स्वागत कियें मुख्य अतिथि गनपत जांगड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम कोसीर का यह मुहल्ला धार्मिक मोहल्ले के लिए जाना जाता है जहां विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन किए जाते हैं । लगातार आप लोगों के द्वारा रामायण का आयोजन किया जा रहा है जो सराहनीय है आगे भी इसी तरह आयोजन करते रहें । प्रभु श्रीराम जी की भक्ति में लीन रहे ,प्रभु श्रीराम आप सब की मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे मैं यही कामना करता हूं ।


