BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*CMHO के द्वारा सेक्टर बैठक लिया गया* 



सारंगढ़ । में राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति कम होने के कारण जिले कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश पर  CMHO डॉ एफआर निराला के द्वारा बिलाईगढ़ के 4 सेक्टर की कंबाइंड समीक्षा बैठक दोपहर बाद लिया गया । बैठक में कम उपलब्धि होने के कारण को बताया गया तथा कम उपलब्धि के कारण सबको फटकार लगाई गई ।‌ गत शनिवार 3 सेक्टर की बैठक बिलाईगढ़ में ली गई,याद रहे बिलाईगढ़ विकास खंड के 95 % कर्मचारी बिलाईगढ़ ब्लॉक के निवासी है । इसके बाद भी अपने ही क्षेत्र के लोगों को सर्विस देने के कोताही बरतते है। ये चिंता का विषय है सभी को चेतावनी देते हुए समझाया गया कि बिलाईगढ़ ब्लॉक में मैनपावर अन्य ब्लॉक की तुलना में बहुत अच्छा है । फिर भी यहां की उपलब्धि किसी भी कार्यक्रम में संतोषप्रद नहीं है ।

गत दिवस कलेक्टर साहब ने भी समीक्षा बैठक में कई कार्यक्रमों में शोकॉस नोटिस दिया गया है । सेक्टर के पर्यवेक्षकों को कमजोर प्रदर्शन के कारण भी विकाश खंड बिलाईगढ़ पिछड़ रहा है इसी कमजोर कड़ी को ठीक करने के लिए सेक्टर बैठक आयोजित कर उपलब्धि कैसे बढ़ाए ,योजनाएं कैसे बनाए ,प्रचार प्रसार कैसे करे इस विषय पर सबको समझाइश दी गई । वर्तमान में चल रहे  देश व्यापी कार्यक्रम स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान में भी बिलाईगढ़ ब्लॉक पिछड़ रहा है क्योंकि यह एक महिलाओं किशोरियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्व कार्यक्रम चल रहा है जिसमे प्रत्येक महिला को स्वस्थ है कि नहीं कि जांच की जा रही है जांच करने पर ही पर चलेगा कि महिलाएं या किशोरी लड़कियां स्वस्थ है पता चलेगा आज भटगांव नगर के  मानस चौक में शिविर का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और किशोरियों ने भाग लेकर अपनी स्वास्थ्य परीक्षण कराए जिसमें BP, शुगर, HB, sickling , कैंसर की स्क्रीनिग की गई किशोरियों को मेंस्ट्रुअल हाइजीन के बारे में बताया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest