BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*सेवा पखवाड़ा तहत स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण – संजय*



सारंगढ़ । भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत सारंगढ़ मंडल के गोड़िहारी ग्राम स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। विद्यालय परिसर में बरसात के दौरान उगे खरपतवार को साफ कर पूरे प्रांगण को स्वच्छ एवं सुसज्जित किया गया। इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय एवं मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश बानी की उपस्थिति में विद्यालयीन बच्चों को संबोधित करते हुए कहा गया कि – स्वच्छता केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि सभी की बुनियादी आवश्यकता है। हम सबको यह संकल्प लेना होगा कि – स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

स्वच्छता अभियान पश्चात एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत गोड़िहारी व कुटेला के विद्यालय परिसर में आम, कटहल, बरगद सहित फल दार व छायादार वृक्ष लगाए गए । कार्यक्रम में जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश बानी, वरिष्ठ नेता रमेश तिवारी, सरपंच मीना देवी भारद्वाज, अरुण गुड्डू यादव, भैया जी, एस. कुमार यादव, दीपक साहू (केड़ार मंडल अध्यक्ष), दूधनाथ पटेल, कन्हैया निषाद, प्रमोद यादव, शशिकांत तिवारी, करमहा यादव, गुड्डू पटेल, नानदाऊ यादव, पूर्णिमा मनहर, रिद्धि तिवारी, सेत कुंवर महंत, श्याम भारद्वाज, उपसरपंच रामलाल पटेल, ननकीदाऊ पटेल, नीतिश पटेल, परस यादव, राजेन्द्र चौहान, देवप्रसाद कहार, वीरेंद्र निराला, अमित यादव, जीतू गुप्ता, मनोज जायसवाल, गिरधारी देवांगन सहित पंचायत प्रतिनिधि, विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest