BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*भाजपा सरकार ने गौठानों की अनदेखी की – कविता*



सारंगढ़ । बिलाईगढ़ की कांग्रेस विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें ने छग की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है । उन्होंने आरोप लगाया कि – राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद से गौ माता की सुरक्षा और सेवा से संबंधित योजना की अनदेखी की जा रही है । विधायक लहरें ने कहा कि – कांग्रेस सरकार के समय शुरू की गई गोधन न्याय योजना , गौठान परियोजना ने न केवल गौ माता को संरक्षण और सम्मान दिया, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त किया । गाँव गाँव में गौठानों की स्थापना से जहाँ बेसहारा पशुओं को आश्रय मिला, वहीं ग्रामीणों को रोजगार और आय का साधन भी प्राप्त हुआ ।

उन्होंने आरोप लगाया कि – भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही कई गौठानों को बंद कर दिया है या उन्हें उपेक्षित कर दिया । भाजपा सिर्फ़ चुनाव के समय गौ माता की बात करती है, लेकिन जब सेवा की बात आती है, तो पूरी तरह विफल साबित होती है । कविता लहरें ने यह भी दावा किया कि – भाजपा सरकार ने कांग्रेस काल की योजनाओं को आगे बढ़ाने के बजाय रोक दिया है, जिससे न केवल पशुओं की स्थिति प्रभावित हुई है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों की आजीविका पर भी असर पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest