*नपं भटगांव में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ*

भटगांव । नपं में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का शुभारंभ नपं अध्यक्ष विक्रम कुर्रे द्वारा किया गया । नपं कार्यालय से स्वच्छता शपथ दिलाई तथा स्वच्छता रैली के लिए हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता वाहन को रवाना किया । रैली नपं कार्यालय से शुरू होकर बिर्रा रोड तक निकाली गई। इस अवसर पर नपं के पार्षदगण, कर्मचारी गण एवं नागरिक उपस्थित रहे और अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिये । कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन भटगांव के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान, जनजागरूकता कार्यक्रम एवं स्वच्छता इकाई परिवर्तन कार्य किए जाएंगे । प्रथम दिन सुबह अड़बंधा गार्डन में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें  अनेक लोगों ने भाग लेकर स्वच्छता का संदेश दियें । नपं भटगांव का यह विशेष अभियान 02 अक्टू. 25 तक निरंतर जारी रहेगा । जिसका मूल उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और भटगांव को एक आदर्श नगर के रूप में स्थापित करना है ।
 
				



 
					 
						