BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
		
	
	
*कौशल विकास कार्यक्रम को लेकर एनेक्स कंप्यूटर में बैठक संपन्न*

सारंगढ़ । 18 सितंबर 2025 को ANNEX Computer Education, सारंगढ़ में एक बैठक आयोजित की गई, जो AISECT का जिला मुख्यालय है । इस बैठक में इनकी रही उपस्थिति योगेश मिश्रा AISECT राज्य समन्वयक एवं OSD चांसलर , सचिन जैन क्षेत्रीय प्रबंधक, नितेश प्लेसमेंट समन्वयक के साथ ही साथ सारंगढ़, बिलाईगढ़, रायगढ़, और जशपुर जिलों के विभिन्न AISECT केंद्रों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
मुख्य चर्चा के विषय रहा जिसमें चल रहे और आने वाले कौशल विकास कार्यक्रम विभिन्न विश्व विद्यालय के पहलों NEP 2020 के क्रियान्वयन पर रोज़गार मेला योजना , हिंदी नॉलेज , ओलिंपियाड का प्रचार, कौशल विकास यात्रा से जुड़ी नई जानकारी विषय पर व्यापक चर्चा हुई । यह सत्र बहुत ही इंटरैक्टिव रहा, जिसमें शिक्षा , रोजगार से जुड़ी पहलों पर महत्वपूर्ण सुझाव और रणनीतियाँ सामने आयी ।

 
				



 
					 
						