*सौ लीटर महुआ शराब किया गया जप्त*

सारंगढ़ । पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे,  उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन  में चौकी कनकबीरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 100 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 1आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है । 18 सितंबर 25 को  दौरान रात्रि गस्त पेट्रोलिंग के मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम छिचपानी,भालू पानी के रवि अजगल्ले, ईश्वर बरिहा अवैध कच्ची महुआ शराब जंगल में बनाकर कपरतूँगा फॉरेस्ट बैरियर के आसपास उतारने वाला है की सूचना पर हमराह स्टाफ, गवाह के मौक़े पर पहुंच कर घेराबंदी करने पर दो व्यक्ति जंगल से कंधे मे बोरी लेकर उतरे जिसमे से एक व्यक्ति शराब बोरी को छोड़ भाग गया मौक़े पर आरोपी रवि अजगल्ले को रंगे हाथ शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी रवि अजगल्ले पिता ईशु अजगल्ले उम्र 28 वर्ष साकिन छिचपानी चौकी कनकबीरा के कब्जे से दो सफेद प्लास्टिक बोरी में प्लास्टिक पॉलिथीन के अंदर 50-50 लीटर  कुल जुमला 100 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमत 10 हजार रु को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2),59 (क)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी टीकाराम खटकर, प्र आर भीमसेन सिदार, जगदीश खूंटे शामिल रहे l
 
				



 
					 
						