*अग्रसेन जयंती छठवें दिन विविध प्रतियोगिता से प्रारंभ*

सारंगढ़ । अग्रवाल समाज के आराध्य श्री श्री 1008 श्री वाले छत्रपति महाराजा अग्रसेन जी की जयंती  अग्रसेन भवन पिछले एक सप्ताह से जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं । प्रत्येक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अग्रबंधु , महिला , पुरुष, युवा , युवती भागीदारी निभा रहे हैं । गुरुवार को अग्रसेन भवन का वातावरण पूरा उल्लासमय व परिवार मय हो गया जैसे एक बड़े घर में पूरा अग्रवाल समाज एक साथ एकत्रित हो । जयंती  के छठवें दिन मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले  महाराजा श्री अग्रसेन जी की निशांत सजाओ प्रतियोगिता सामान्य वर्ग प्रभारी श्रीमती निर्मला अग्रवाल,  श्रीमती शीला अग्रवाल ने बताया कि – उक्त प्रतियोगिता के लिए समय सीमा 1 घंटे की रहेगी , निशान मंच द्वारा दिया जाएगा , सजावट का सामान प्रतिभागी स्वयं लायेंगे । युवा मंच के अध्यक्ष कान्हा द्वारा बताया गया कि –  12 वर्ष तक के लिए इंद्रधनुष प्रतियोगिता का आयोजन कियें है । यह प्रतियोगिता अग्रवाल महासभा के द्वारा दी गई है , जिसके नियम कार्यक्रम स्थल पर प्रति भागियों को बताया गया ।  यह कार्यक्रम 5 बजे आरंभ हुई । प्रभारी मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा संपन्न कराया गया । मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा संध्या 6:00 बजे कपल गेम प्रतियोगिता आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में प्रतिभागी की संख्या काफी अधिक रही । कार्यक्रम स्थल पर ही कार्यक्रम प्रारंभ होते ही मारवाड़ी युवा मंच ने नियमों की जानकारी दी ।


विदित हो कि – संध्या 7 बजे मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए रखी गई म्यूजिकल अंताक्षरी प्रतियो. प्रवेश शुल्क ₹100 यह प्रतियोगिता दो लोगों के ग्रुप में खेली जाएगी, प्रतियोगिता तीन राउंड में खेली जाएगी ।अन्य नियम कार्यक्रम स्थल पर बताए गए । कार्यक्रम प्रभारी युवा मंच रहा वही यह प्रतियोगिता सशुल्क रखी गई थी । 1 मिनट प्रतियोगिता पुरुष 45 वर्ष से अधिक वालों के लिए रखी गई थी जिसमें नियम की जानकारी कार्यक्रम स्थल पर दी गई इसके प्रभारी मारवाड़ी युवा मंच रहा । जिसमें समाज के युवा – युवती , महिला – पुरुष और बालकों की संख्या काफी अधिक रही । प्रभारी मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष कान्हा अग्रवाल ने बताया कि – कार्यक्रम का संचालन मा. युवा मंच पदाधिकारीयो ने की । इस दौरान मायुमंच अध्यक्ष कान्हा अग्रवाल, शिवम केडिया,शिवम गोयल, मानस केडिया, प्रथम, केवल अग्रवाल, प्रांशु गोयल, राहुल अग्रवाल, प्रियांशु धनानियां, ऋषभ केडिया के साथ ही साथ कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे । युवा वर्ग कार्य क्रम को सफल बनाने में जुटे हुए थे ।
 
				



 
					 
						