BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*जिला स्वास्थ समिति की बैठक  स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा*



जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कलेक्टर डॉ संजय कौनौजे एवम इंद्रजीत बर्मन जिला पंचायत सीईओ (स्वास्थ्य विभाग प्रभारी अधिकारी )की अध्यक्षता  में जिला स्वास्थ्य समिति सह विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला ने स्वास्थ्य सूचकांकों तथा विभाग में चल रहे विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की । कलेक्टर महोदय ने राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अनुपातिक लक्ष्य अनुरूप कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए । जिले के तीनों ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास संचालित जन औषधि केंद्र को सक्रियता से संचालित कर बिक्री को बढ़ाने का निर्देश दिए । जिले के  शासकीय जिला अस्पताल ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों को क्रियाशील करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 प्रसव प्रति माह समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रति महीना 10 एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रति महीना तीन प्रसव कराने के निर्देश दिए । स्वास्थ्य विभाग में चल रहे निर्माण कार्यों में देरी एवं समय सीमा पर कार्य नहीं किये जाने तथा कार्यो में गुणवत्ता नहीं होने पर आम नागरिको का शिकायत होने के कारण सी जी एम एस सी सब इंजिनियर  को फटकार लगाते हुये शो काश नोटिस जारी कर समय सीमा में गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया गया साथ ही 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार  अभियान के तहत जिला के  आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ,जांच शिविर  का आयोजन कर गर्भवती पंजीयन जांच ,  बीपी  ,शुगर की जांच , कैंसर की जांच विशेष कर मुंह की कैंसर ,स्तन कैंसर सर्वाइकल कैंसर की जांच ,सिकल सेल की जांच  किशोरियों और महिलाओं की रक्त अल्पता जांच   , किशोरी बालिकाओं को मनवाती स्वच्छता के बारे में बताना ,वय वंदना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाना सभी सामुदायिक  स्वास्थ्य केन्द्रो में एक एक स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम के साथ  स्वास्थ्य कैंप आयोजित कर आम नागरिको को स्वास्थ्य लाभ दिये जाने तथा महिला वर्ग को विशेष प्राथमिता से लाभः दिये जाने हेतु निर्देश दिये गये शिक्षा विभाग ,महिला एवं बाल विकास विभाग आदिवासी विभाग के समन्वय से संचालित योजनाएं जैसे चिरायु टीम के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण, छात्रावास /आश्रम के सभी बच्चे का हिमोग्लोबिन जांच एवम स्वास्थ्य परीक्षण एवं सप्ताहिक आयरन गोली का सेवन कार्यक्रमों में नोडल शिक्षक नियुक्त कर कार्यक्रमों की रिकॉर्ड संधारण करने एवं कार्यक्रम के सुचारु क्रियान्वयन के निर्देश दिए ।  जिले में  मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए गर्भवत की प्रथम तिमाही में पंजीयन गर्भकाल में 4 बार गुणवत्ता पूर्वक जांच विशेष कर चतुर्थ जांच अनिवार्य रूप से करे और इस अवधि में high Risk गर्भवती को अच्छे से काउंसलिंग करके समय पूर्व उच्च स्वास्थ्य संस्था में रेफर किए जाने का निर्देश दिये एक एक high Risk गर्भवती माताओं की ट्रैकिंग लिस्ट BMO के टेबल में उपलब्ध होनी चाहिए सभी फील्ड स्टॉफ इसकी सतत निगरानी व जांच करे  बच्चों की लगाने वाले सभी टीके समय पर लगे एक भी बच्चा  टीकाकरण  से वंचित न रहे  जिले में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित  बच्चों  को भर्ती कर उपचार दे  जिले में एनीमिया की दर को ध्यान रखते हुए जिला स्तर में DPO ,DEO ,के बीच समन्वय हो इनकी नियमित बैठक भी हो जिले में संचालित समस्त निजी नर्सिंग होम के नियमित निगरानी करने सोनोग्राफी सेंटर एवं नर्सिंग होम एक्ट के मापदंड की जांच ही पंजीयन किए जाए एवं नियमानुसार समय समय पर निगरानी टीम के द्वारा निरीक्षण कराए   तथा फर्जी मरीजों का आयुष्मान ब्लॉकिंग पर कड़ी निगरानी रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।उक्त समीक्षा बैठक में डॉ दीपक जायसवाल (सिविल सर्जन)डॉ आर एल सिदार(खंड चिकित्सा अधिकारी सारंगढ़), डॉ सुरेश खूंटे(खंड अधिकारी बिलाईगढ़,जिला नोडल अधिकारी नर्सिंग होम एक्ट), डॉ पाणिग्राही (खंड चिकित्सा अधिकारी बरमकेला )डॉ रामजी शर्मा (जिला नोडल अधिकारी डॉ रितेश सेन (जिला टीकाकरण अधिकारी), डॉ भूषण खुटे (जिला नोडल अधिकारी टी बी/लेप्रोसी)डॉ यशवंत  (आयुष नोडल अधिकारी), डॉ शशी कुमार जायसवाल( नोडल RCH ),डॉ बी पी साय,डॉ रुपेन्द्र साहू (जिला नोडल अधिकारी एन सी डी) एन एल इजारदार (जिला कार्यक्रम प्रबंधक )कृष्ण कुमार गोस्वामी,सुधा चौधरी (जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी) मनोज कुमार साहू (DAM)मनीष रत्नाकर (जिला फार्मासिस्ट)श्री कृष्ण कुमार साहू महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी,  सुरेंद्र चंद्रा (सीजीएमसी सब इंजीनियर ),योगेश पटेल (सीजीएमएससी सब इंजीनियर)सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest