BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*कोसीर में अपने गांव से ही कोटवार हम बनाएंगे*




सारंगढ़ । जिला मुख्यालय के कोसीर में पंच, सरपंच व प्रतिनिधियों ने सारंगढ़ एस डी एम से मिले मिलकर गांव में आ रही कोटवार की समस्या को लेकर अपना पक्ष रखे । कोसीर गांव के पंच सरपंच साथ में प्रतिनिधि सीधा सारंगढ़ एसडीएम से मिले आवेदन में मृतक कोटवार अमर दास की स्थान पर नया कोटवार नियुक्ति के संबद्ध में बात रखे । पंचों के इस आवेदन पर उचित कार्यवाही की बात कहे । गांव के सरपंच श्रीमती सुमन राजेंद्र राव उनके पंचों ने अपने आवेदन में कोसीर में सेवा दे रहे कोटवार अमर दास मानिकपुरी की 18 अगस्त 2025 को निधन हो जाने के कारण कोसीर में नए कोटवार विधि पूर्ण कोसीर के ही व्यक्ति को कोटवार बनाने की मांग किए हैं । यह बड़ा गांव है यहां शुरू से ही दो कोटवारों से सेवा लेने की परम्परा रही है यहां का सब से पहले कोटवार बरदास महंत रहे कुछ समय बाद अमर दास भी गांव का कोटवार बना और दो कोटवार हो गए बरदास महंत के गुजर जाने के बाद कोसीर में पुनः नए कोटवार के रूप में नोक कुमार बनज को बनाया गया अब अमर दास नहीं रहे तो कोसीर में फिर नए कोटवार बनना है । ग्रापं अपने गांव के ही व्यक्ति को गांव का कोटवार बनाना चाह रहे हैं । आखिर विधि और नियम से कोसीर का नया कोटवार कौन बनेगा यह बात गर्भ में छुपी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest