*पं लोचन प्रसाद पांडेय काॅलेज में हुआ रजत जयंती पर संगोष्ठी*

सारंगढ़ । छग राज्य स्थापना उत्सव पर शा. पंडित लोचन प्रसाद पांडेय काॅलेज में छग में ई-गवर्नेंस भविष्य एवं चुनौतियां विषय पर रजत जयंती संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस समारोह मेें अतिथि के रूप में कलेक्टर डाॅ. संजय कन्नौजे, विधायक उत्तरी जांगड़े, जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, गोल्डी नायक, महेंद्र केजरीवाल, काॅलेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिपं सदस्य विनोद भारद्वाज, ज्योति पटेल भाजपा जिलाध्यक्ष, ताराचंद देवांगन कांग्रेस जिलाध्यक्ष, सूरज तिवारी, हरिनाथ खूंटे के साथ गणमान्य उपस्थित रहे । डाॅ. संजय कन्नौजे ने इस अवसर पर कहा कि – ई-गवर्नेंस अंतर्गत लोक सेवा गारंटी के तहत जाति, निवास, जन्म, मृत्यु आदि प्रमाण पत्र आदि बुनियादी सभी कार्य किए जा रहे हैं। पढ़ाई को जोर देते हुए उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प और शाॅर्टकट नहीं है। मेहनत निश्चित ही करना पड़ेगा, पसीना बहाना पड़ेगा, अनिच्छा होने के बाद भी सफलता के लिए मेहनत करना पड़ेगा। आप सब खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और उच्च पदों पर पहुंचे । 
विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि – मप्र से छग बनने पर सभी छत्तीसगढ़िया को लाभ हुआ है। सभी अच्छा से पढ़ाई करें, सीखते रहें, जीवन भर हमें कुछ न कुछ हमेशा सीखना पड़ता है। सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लें और जो योजना के बारे में नहीं जानते उन्हें बताएं और लाभ दिलाने में मदद करें। जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने कहा कि – पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने वादा को पूरा करते हुए छग राज्य का निर्माण किया। हमारा राज्य विकसित है। आप सभी सपने देखे, सपने ऊंचा रखें, चुनौतियों से घबराना नहीं है। 
भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल ने कहा कि छग का निर्माण वाजपेयी जी की देन है। आप सभी केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लें। सभा को मनोज जायसवाल, अतुल पटेल, अंकित भोई, आर.के. पिवहरे, पंकज साहू, डाॅ. माया ने संबोधित किया।
उक्त कार्यक्रम में कॉलेज के छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी नृत्य का प्रदर्शन किया। मंच का सफल संचालन डीपीएस पैंकरा, स. प्रा. डाॅ. टंकेश्वरी , अदिति तलवरे पटेल ने किया । प्रो एससी नेताम, रामचंद्र भैना, प्रिया पाटले, ज्योति भगत, आवेद गोयल, हेम लता सिदार, डॉ बलभद्र , प्रसन्न शर्मा, आशीष राठौर, हरिशंकर साहू, होबलाल साहू, जानकी यादव, भारती साहू, माधुरी बरिहा, केके , संतोष आत्मपूज्य, रमेश ठाकुर अन्य प्रोफेसर, स्टाफ, एनसीसी, एनएसएस आदि के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
 
				



 
					 
						