*चेंबर ने वृद्धाश्रम में केक काटकर, रक्तदान कर मनाया मोदी का जन्मदिन*

सारंगढ़ । छग चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई सारंगढ़ ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की का जन्मोत्सव सेवा और समर्पण के भाव से मनाया ।कार्यक्रम का आयोजन वृद्धाश्रम में किया गया । जहां वृद्धों के साथ मिलकर केक काटा गया , मिठाइयां बांटी गई । पूरा कार्यक्रम उत्सव के माहौल से गूंज उठा । चेंबर के पदाधिकारी ने वृद्धाश्रम में वृद्धों को केक फल और मिठाई वितरित कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी । इसके साथ ही साथ शास. अस्पताल सारंगढ़ में ब्लड डोनेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के द्वारा किया गया । चेंबर के सेवा का यह अनूठा उदाहरण रहा । प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि – प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन केवल उत्सव नहीं बल्कि सेवा और समाज कल्याण का संकल्प लेने का दिन है ।चेंबर लगातार सामाजिक सरोकार में आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभाती रहेगी । रक्तदाता घनश्याम बंसल ने कहा कि – मोदी का जन्मोत्सव इस बार सारंगढ़ में सेवा के रूप में यादगार बन गया जहां खुशी, समर्पण और समाज सेवा की झलक हर किसी ने महसूस की है । कार्यक्रम में संगीत सिंह ठाकुर, विकास थवाईत , अमित मलिक , ईश्वर केसरवानी,सतीश केसरवानी के साथ भाजपा नेताओं की उपस्थिति रही ।

 
				


 
					