*सारंगढ़ के लाल, डॉ0 गुरुदयाल का 29वें दीक्षांत समारोह में सम्मान*

सारंगढ़ । संजय गांधी स्ना. आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ (उत्तरप्रदेश) देश के पांचवें बड़े मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के रूप में जाना जाता है। कोसीर  सारंगढ (छग) निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक श्री दूजेराम खरे के लाल डॉ गुरुदयाल खरे जो इतने बड़े चिकित्सा संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट – एमडी (एनेस्थीसिया) की शिक्षा ग्रहण करते हुए सफलता पूर्वक अपनी डिग्री हासिल किये हैं । 2021 बैच के विभिन्न विभागों के सभी 415 पीजी डॉक्टर्स के अध्ययन सह परीक्षा पूर्ण उपरांत आज 16 सितम्बर 2025 को दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया जिनमें एनेस्थीसियोलॉजी विभाग में अध्ययन सह कार्यात्मक मूल्यांकन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर डॉ. गुरुदयाल खरे का सम्मान किया गया। 
         
देश के जाने माने इस बड़े चिकित्सा संस्थान एसजी पीजीआई लखनऊ में अध्ययन हेतु प्रवेश ले पाना बहुत ही कठिन कार्य है, हर विद्यार्थी का सपना होता है कि – इस संस्था से पढ़ाई करे । डॉ गुरुदयाल खरे ने अपनी एमबीबीएस के पढ़ाई 2013 बैच में पं . जवाहरलाल नेहरु मेमोरियल मेडिकल कॉलेज रायपुर से की है । इसके बाद नीट पीजी 2021 की परीक्षा अपने प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण कर भारत देश के 5 वें बड़े मेडिकल कॉलेज एस जीपीजीआई लखनऊ के एनेस्थीसिया विभाग में सीट सुरक्षित कर लिया, जहां से समस्त विभाग के सभी प्रकार के सर्जरी में मरीज के चयन, एक्सीडेंटल केसेस मैनेजमेंट, इमरजेंसी एन्ड क्रिटिकल केयर, सभी तरह के अंग प्रत्यारोपण के दौरान मरीज का मैनेजमेंट कर पाने में महारत हासिल किया है।
              
इस दीक्षांत समारोह में उप्र के राज्यपाल एवं कुलाध्यक्षा आनन्दीबेन पटेल, मुख्य अतिथि डॉ0 डी नागेश्वर रेड्डी, विशिष्ट अतिथि श्री ब्रजेश पाठक उपमुख्यमंत्री उप्र की गरिमामयी उपस्थिति रही । इस तरह से सारंगढ़ की धरती में जन्मे, पले बढ़े डॉ. गुरुदयाल खरे देश के 5 वें सबसे बड़े इस चिकित्सा महाविद्यालय में अपने सारंगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं। इनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हैं।
 
				



 
					 
						