*कलेक्ट्रेट परिसर में हुई सफाई दिलायें शपथ*

सारंगढ़ । 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं – आकांक्षाओं के संवाहक , वैश्विक मंच पर नए भारत को प्रथम पंक्ति में प्रतिष्ठित करने वाले , विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता , एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर कलेक्टर कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाया गया । इस दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 स्वच्छता उत्सव थीम की शुरुवात की गई । कलेक्ट्रेट परिसर में वृहद सफाई अभियान, कचरा संग्रहण में लगी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर , कलेक्ट्रेट परिसर से बस स्टैंड तक रैली निकाली गई । उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संजय कन्नौजे कलेक्टर द्वारा किया गया , साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक आंजनेय वैष्णव , अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रकाश सर्वे , सीईओ इंद्रजीत बर्मन, डीईओ जेआर डहरिया, एसडीएम वर्षा बंसल, मुख्य नपा अधिकारी ज्ञानपुंज कुलमित्र , जिला कार्यालय, नगर पालिका, शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी शिक्षक गण विद्यार्थीयों की उपस्थिति रही ।


