*अग्रसेन जयंती चतुर्थ दिवस क्रिएटिव आर्ट प्रतियोगिता से प्रारंभ*

सारंगढ़ । अग्रवाल समाज के आराध्य श्री श्री 1008 श्री वाले छत्रपति महाराजा अग्रसेन जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नगर में मनाया जा रहा है । जयंती के चतुर्थ दिवस मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले साथ ही अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के मार्गदर्शन में क्रिएटिव आर्ट प्रतियोगिता से प्रारंभ हुआ । युवा मंच के अध्यक्ष कान्हा अग्रवाल बताया कि – कार्यक्रम के प्रभारी बरखा अग्रवाल एवं श्रीमती चंदा अग्रवाल है ।जिन्होंने जानकारी दी कि – यह प्रतियोगिता सामान्य वर्ग के लिए है , जिसमें सामग्री कार्यक्रम स्थल पर प्रदान किया जाएगा , समय सीमा 45 मिनट रखी गई है । यह कार्यक्रम 3 बजे आरंभ हुई । 4 बजे से ट्रेजर हंट प्रतियो. प्रभारी मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा संपन्न कराया गया इस में ₹200 प्रवेश शुल्क रखा गया था जिसमें चार लोगों के ग्रुप में यह खेल खोली गई । इस प्रतियोगिता का प्रभारी कान्हा अग्रवाल था जितने पूरे नियम के साथ इस प्रतियोगिता को संपन्न कराया ।

विदित हो कि – संध्या 5 मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए रखी गई थी नियम कार्यक्रम स्थल पर बताया गया । सामान्य वर्ग के लिए संध्या 6:00 बजे मटका फोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के प्रभारी युवा मंच रहा जिन्होंने कार्यक्रम स्थल पर ही नियम की जानकारी दिए । वही यह प्रतियोगिता निशुल्क रखी गई थी। जिसमें समाज के युवा – युवती , महिला – पुरुष और बालकों की संख्या काफी अधिक रही । प्रभारी मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष कान्हा अग्रवाल ने बताया कि – कार्यक्रम का संचालन मा. युवा मंच पदाधिकारीयो ने की । इस दौरान मायुमंच अध्यक्ष कान्हा अग्रवाल, शिवम केडिया,शिवम गोयल, मानस केडिया, प्रथम, केवल अग्रवाल, प्रांशु गोयल, राहुल अग्रवाल, प्रियांशु धनानियां, ऋषभ केडिया के साथ ही साथ कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे । युवा वर्ग कार्य क्रम को सफल बनाने में जुटे हुए थे ।


