पखांजूर में व्यापारियों और विश्व हिन्दू परिषद का हल्ला बोल: बाहरी फेरीवालों पर रोक लगाने की मांग

छग पखांजूर में बाहरी फेरीवालों के खिलाफ व्यापारियों और विश्व हिन्दू परिषद का विरोध तेज हो गया है। परलकोट व्यापारी कल्याण संघ और विश्व हिन्दू परिषद ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शहर में अवैध ठेला स्टॉल और बाहरी फेरीवालों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
व्यापारियों का कहना है कि बाहरी फेरीवाले बिना पंजीयन और कर व्यवस्था के कारोबार कर रहे हैं, जिससे उन्हें दुकान का किराया नहीं देना पड़ता और न ही नगरपालिका को कोई टैक्स चुकाना पड़ता है। इससे स्थानीय व्यापारी अनुचित प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहे हैं और नगर पंचायत को राजस्व की हानि हो रही है।
बजरंग दल ने भी प्रशासन से सख्ती की मांग की है। उनका कहना है कि अधिकांश बाहरी फेरीवालों के पास न तो मुसाफिरनामा होता है और न ही उनके आधार कार्ड सही तरीके से वेरिफाइड होते हैं। इसके अलावा, ग्राहकों से ठगी के मामलों में भी इनकी संलिप्तता सामने आती रहती है।
व्यापारी कल्याण संघ और विश्व हिन्दू परिषद ने प्रशासन से तत्काल कदम उठाने की मांग की है। ज्ञापन की प्रतियां कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम और थाना प्रभारी को भेजी गई हैं।
पखांजूर एसडीएम टीकाराम देवांगन ने मीडिया से कहा कि एसडीएम ऑफिस द्वारा थाना प्रभारी को पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है और पुलिस प्रशासन इस पर सख्ती से कार्रवाई करेगा।


